Site icon Hindi Dynamite News

बघेल ने उन्हें अपशब्द कहने वाले लड़के का वीडियो ट्विटर पर साझा किया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बु‍धवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें एक लड़का बघेल के लिए कथित रूप से अपशब्द इस्तेमाल कर रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बघेल ने उन्हें अपशब्द कहने वाले लड़के का वीडियो ट्विटर पर साझा किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बु‍धवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें एक लड़का बघेल के लिए कथित रूप से अपशब्द इस्तेमाल कर रहा है।

बघेल ने वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है। यह बजरंग दल का सदस्य है।”

उन्होंने कहा, ‘‘धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए। मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए।”

बघेल के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक व्यक्ति ने लिखा, “किसान पुत्र, छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के लिए ऐसी भाषा का उपयोग उचित नहीं है।”

वहीं अन्य शख्स ने लिख, “आपको तत्काल इसी बयान को आधार बनाते हुए जांच करवा अपने राज्य में ऐसे संगठनों पर प्रतिबंधन लगाना चाहिए जो युवाओं को बरबाद कर रहे हैं। 16 साल से कम उम्र के बच्चे रैली में दिखने ही नहीं चाहिए।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने आज संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जरूरत होने पर यहां भी परिस्थिति के अनुसार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है।

Exit mobile version