बघेल ने उन्हें अपशब्द कहने वाले लड़के का वीडियो ट्विटर पर साझा किया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बु‍धवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें एक लड़का बघेल के लिए कथित रूप से अपशब्द इस्तेमाल कर रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 May 2023, 8:42 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बु‍धवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें एक लड़का बघेल के लिए कथित रूप से अपशब्द इस्तेमाल कर रहा है।

बघेल ने वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है। यह बजरंग दल का सदस्य है।”

उन्होंने कहा, ‘‘धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए। मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए।”

बघेल के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक व्यक्ति ने लिखा, “किसान पुत्र, छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के लिए ऐसी भाषा का उपयोग उचित नहीं है।”

वहीं अन्य शख्स ने लिख, “आपको तत्काल इसी बयान को आधार बनाते हुए जांच करवा अपने राज्य में ऐसे संगठनों पर प्रतिबंधन लगाना चाहिए जो युवाओं को बरबाद कर रहे हैं। 16 साल से कम उम्र के बच्चे रैली में दिखने ही नहीं चाहिए।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने आज संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जरूरत होने पर यहां भी परिस्थिति के अनुसार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है।

Published : 
  • 4 May 2023, 8:42 AM IST

No related posts found.