बगदाद में आत्मघाती हमला, 7 की मौत

इराक की राजधानी बगदाद में एक आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2018, 9:24 AM IST

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में एक पार्क में गुरुवार को एक आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई हैं।

इराक के सुरक्षा विभाग के मुताबिक यह हमला उत्तरी बगदाद के मुख्य रूप से शिया बहुल जिले शोअला में हुआ। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ आत्मघाती हमलावार पार्क में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं। जब उन लोगों ने उसे घुसने से मना किया तो विस्फोट कर के खुद को उसने बम से उड़ा लिया। 

फिलहाल किसी भी आंतकी संगठन ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

Published : 
  • 24 May 2018, 9:24 AM IST

No related posts found.