Site icon Hindi Dynamite News

Badaun: अतीक अहमद के गिरोह के सक्रिय सदस्य अब्दुल समद बरेली से बदायूं जेल भेजा

माफिया अशरफ अहमद के बहनोई और अतीक अहमद गिरोह के सक्रिय सदस्य अब्दुल समद को बरेली से बदायूं जेल में भेजा गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Badaun: अतीक अहमद के गिरोह के सक्रिय सदस्य अब्दुल समद बरेली से बदायूं जेल भेजा

बदायूं: माफिया अशरफ अहमद के बहनोई और अतीक अहमद गिरोह के सक्रिय सदस्य अब्दुल समद को बरेली से बदायूं जेल में भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेल अधीक्षक विनय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को कहा, 'समद को मंगलवार को बदायूं जेल भेजा गया है। चिकित्सकों की एक टीम ने उसकी चिकित्सीय जांच की जिसमें वह स्वस्थ पाया गया। उसे एक अलग बैरक में रखा गया है।'

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गत 28 सितंबर को अब्दुल समद को दिल्ली में गिरफ्तार किया था। उस समय वह अपनी महिला मित्र से मिलने वहां गया था।

उन्होंने बताया कि अतीक के भाई अशरफ अहमद के बहनोई सद्दाम की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इसी साल 15 अप्रैल को मीडिया से बातचीत के बीच खुद को पत्रकार बताने वाले तीन लोगों ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उस वक्त पुलिसकर्मी दोनों को चिकित्सा जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे।

आरोप है कि सद्दाम बरेली जेल में लोगों की अशरफ से मुलाकात कराता था। उस समय अशरफ वहां बंद था।

वर्ष 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उनके घर के बाहर हत्या के बाद सद्दाम, अशरफ, जेल अधिकारियों और अन्य के खिलाफ साजिश, जबरन वसूली और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Exit mobile version