Site icon Hindi Dynamite News

राज्यसभा में गरजे सांसद बाबूराम निषाद, बेबाकी से रखे हमीरपुर के मुद्दे, जानें पूरा अपडेट

राज्यसभा सांसद ने सदन में हमीरपुर के मुद्दों को प्राथमिकता से रखते हुए उनपर जल्द काम करने की बात कही। उन्होंने विकास के मुद्दे के साथ लोगों की समस्याओं को सदन के सामने रखा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राज्यसभा में गरजे सांसद बाबूराम निषाद, बेबाकी से रखे हमीरपुर के मुद्दे, जानें पूरा अपडेट

नई दिल्ली: यूपी के हमीरपुर जिले के रहने वाले राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने राज्यसभा में एक बार फिर जनहित की समस्या को उठाकर जिले के  विकास की हर मुनकीं कोशिश शुरू कर दी है। पहले उन्होंने कानपुर सागर को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 34 को शीघ्रता से बनवाने की मांग रखी फिर उन्होंने राज्यसभा में धर्मनगरी चित्रकूट से होते हुए वाया कानपुर दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की मांग रख जिले के लोगों की सालों से चली आ रही मांग को पूरा करने की कोशिश की है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हमीरपुर जिले के मोराकांदर परसनी गांव में जन्मे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद पिछले 25 सालों से भाजपा से जुड़े हैं। वे पहले भी अपने क्षेत्र के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखते रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने राज्यसभा में भी लोगों के मुद्दों को रखा। 

बुन्देखण्ड को दिल्ली से जोड़ने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की मांग 

राज्य सभा सांसद ने जनहित का ध्यान रखते हुए सभापति से भगवान श्री राम की वनवास नगरी चित्रकूट से होते हुए हमीरपुर वाया कानपुर से दिल्ली के लिए रोजाना एक सुपरफास्ट ट्रेन की डिमांड की। उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री से भी संवाद स्थापित करते हुए अपनी मांग रखी। जिससे बुंदेलखंड के लाखों लोगों को पर्यटन में सहूलियत मिलेगी।

नेशनल हाइवे 34 में रोजाना हो रही दुर्घटनाओं को रोकने की मुहिम 

राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने पूर्व में प्रदेश सरकार से अनुरोध करके एक पुल छानी से होते हुए कुरारा के लिए डिमांड रखते हुए पास करवाने की पहल की थी जिसका काम भी शुरू हो गया है। राज्यसभा में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 कानपुर से सागर में हो रही मौतों को देखते हुए मार्ग के चौड़ीकरण की भी आवाज बुलंद की थी।

जिसका नतीजा यह हुआ कि सरकार ने नए हाईवे को पास कर दिया और अब उसे जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग भी संसाद  द्वारा की जा रही है। अब उन्होंने क्षेत्र के लिए दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की मांग रखकर लोगों का दिल जीत लिया। राज्यसभा सांसद की इस पहल से लोगो के बीच इसकी सराहना हो रही है।

Exit mobile version