Crime in UP: आजमगढ़ में बीए के स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, गांव में हड़कंप के बीच भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में बदमाशों ने 24 साल के एक बीए के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से फरार हो गये। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2022, 2:57 PM IST

आजमगढ़: जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बीए में पढ़ रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है और गांव में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मुस्तैद हैं। 

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों का लगी गोली

जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय बीए का छात्र राहुल यादव पुत्र गंगा यादव बाइक से सरायमीर बाजार सामान लेने के लिए गया था। सामान की खरीदारी से घर लौट रहे राहुल यादव को घात लगाये आरोपियों ने रोककर गोली मारी। बदमाशों ने राहुल की बाइक को कुंवर नदी पुल पर रोका और ताबड़तोड़ गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

राहुल को गोली मारने के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। युवक की हत्या की खबर से चारों तरफ सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल के साथ सरायमीर व निजामाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंचीऔर शव को कब्जे में लिया। गांव में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिये पुलिस बल को तैनात किया गया। 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में 17 साल पुराने दंगे में दो पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समेत 41 दोषी, भेजे गये जेल, जानिये पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया की प्रथम दृश्टिया घटना को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। फ़िलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Published : 
  • 22 October 2022, 2:57 PM IST

No related posts found.