आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य बने बी सुवर्था सेलिना, जानिये उनके बारे में

आंध्र प्रदेश सरकार ने बी. सुवर्था सेलिना को आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2023, 1:55 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने बी. सुवर्था सेलिना को आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

सेलिना वर्तमान में मंगलागिरी में आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद की अकादमिक शाखा में काम कर रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सोमवार को साझा किए गए एक बयान में मुख्य सचिव के. एस. जवाहर रेड्डी ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के राज्यपाल को इस बात की खुशी है कि उन्होंने मौजूदा रिक्ति के मद्देनजर बी. सुवर्था सेलिना को आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।’’

मुख्य सचिव के अनुसार, नियुक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 316 (1) और 316 (2) के तहत प्रदत्त राज्यपाल की शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई है।

Published : 
  • 1 May 2023, 1:55 PM IST

No related posts found.