Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: शिब्ली नेशनल कॉलेज ‘ये मधुर एहसास मेरे’ पुस्तक का विमोचन

बीएसएनएल के मण्डलीय अभियंता रकीम अली द्वारा अपने जीवन के अनुभवों पर लिखित किताब ‘ये मधुर एहसास मेरे’ का आज शिब्ली नेशनल कॉलेज में विमोचन किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

आजमगढ़: शिब्ली नेशनल कॉलेज के उर्दू विभाग में बीएसएनएल के मण्डलीय अभियंता रकीम अली द्वारा लिखित पुस्तक ‘ये मधुर एहसास मेरे’ पुस्तक का आज विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डा रविन्द्र नाथ राय व विशिष्ठ अतिथि बीएसएनएल के जिला प्रबन्धक अनिल कुमार तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिनेका के प्राचार्य डा ग्यास अहमद ने किया।

पुस्तक विमोचन पर उपस्थित गणमान्य लोग

पुस्तक के लेखक रकीम अली ने बताया कि यह पुस्तक मैंने अपने मधुर एहसासों को उल्लेखित करते हुए लिखी है और इसमें हर बिन्दु पर कविता संग्रहित है। शिनेका के प्राचार्य ग्यास अहमद ने भी पुस्तिका की जमकर तारीफ की।

इस अवसर पर आनन्द कुमार सिंह, डा शहाबुद्दीन, डा अल्ताफ, डा अलाउद्दीन खां, पंचानन्द राय, कलीम अहमद, मोहिउद्दीन अदाद, रामसूरत प्रजापति, हीरालाल, बीएन यादव, रामफेर राम, एसपी सिंह, अरविन्द मौर्य, प्रथमा नन्द सिंह, गुलाब राय, अम्ब्रीश नन्दन श्रीवास्तव, मोहम्मद आसिफ रजां, विरेन्द्र चौबे, मोहम्मद हादी खां, मोहम्मद ओसामा, रेहान, जिशान, अवनीश कुमार, आबिद, नाजिम, अबू ओसामा, श्वेता पाठक, नाजरीन बानो, सलमा बानो, सैना परवीन, सौफिक अब्दुल्लाह, रजिया बसर, शिब्बाह आदि लोग मौजूद रहे। 
 

Exit mobile version