Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: देशी शराब की दुकान के खिलाफ लामबंद हुईं महिलाएं, लगाया घंटों जाम

शराब के ठेके को हटाने के खिलाफ महिलाएं फिर लामबंद हो गयी। आक्रोशित महिलाओं ने काखभार बाजार में देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर घंटों जाम लगाया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: देशी शराब की दुकान के खिलाफ लामबंद हुईं महिलाएं, लगाया घंटों जाम

आजमगढ़: देशी शराब की दुकान को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर काखभार बाजार में घण्टों जाम लगाया। महिलाओं के प्रदर्शन को देख प्रशासन के हाथ-पांव भी फूल गये। जाम की सूचना पर चौकी प्रभारी महुला के कमला कान्त वर्मा और थानाध्यक्ष रौनापार प्रभारी संदीप यादव मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। 

शराब के विरोध में महिलाओं ने रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार बाजार में आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग को महिलाओं ने जाम कर दिया। महिलाओं ने कहा कि दलित बस्ती में देशी शराब का ठेका राजकुमार के इंदिरा आवास में है। इसका विरोध महीनों से महिलाएं करती आ रही हैं। इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सगड़ी से भी की गयाी, लेकिन अबी तक ठेका नहीं हटाया गया।

बुधवार की रात को राजकुमार और उसके छोटे भाई राजाराम शराब के ठेके को लेकर विवाद हो गया। गुरूवार की सुबह 8 बजे राजकुमार पुत्र मिट्ठू अपने छोटे भाई राजाराम को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल राजाराम को दलित बस्ती के लोगों ने सदर आजमगढ़ अस्पताल भिजवाया गया।

आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि शराब के कारण यहां आये दिन झगड़े होते रहते हैं और महिलाओं से शराबी छेड़खानी भी करते हैं, इसलिये ठेका हटाया जाना जरूरी है। 

Exit mobile version