आजमगढ: छात्रसंघ चुनाव के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान

आजमगढ के शिबली नेशनल महाविद्यालय, डीएवी महाविद्यालय समेत 5 कॉलेजों मे अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, एवं विभिन्न संकाय के प्रतिनिधियों के पद के लिये मतदान हो रहा है। इसके लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2017, 1:06 PM IST

आजमगढ: जिले के 5 महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के लिये यहां मतदान जोरों पर है। शांतिपूर्ण चुनावों के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। सभी महाविद्यालयों में एक-एक कंपनी पीएसी के अलावा संबंधित सर्किल के पुलिसकर्मियों की डयूटी लगायी गई हैं। 

 

जिले के शिबली नेशनल महाविद्यालय, डीएवी महाविद्यालय, श्री दुर्गा पीजी कालेज चंडेश्वर, शिवा पीजी कालेज तेरही कप्तान गंज एवं श्री गांधी पीजी कॉलेज मालताड़ी मे अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, एवं विभिन्न संकाय के प्रतिनिधियों के पद के लिये मतदान हो रहा है। मतदान के लिये आज सुबह 8 बजे से ही छात्रों की भीड़ उमड़नी शुरु हो गयी थी। 

पुलिस अधीक्षक अजय देवगन साहनी भी छात्र संघ चुनाव के लिए हो रहे मतदान पर नजर रखे हुए है। सभी महाविद्यालयों में कड़ी सुरक्षा है। 
 

Published : 
  • 10 December 2017, 1:06 PM IST

No related posts found.