आजमगढ़: जिले में देर रात आयी भयंकर आधी तुफान ने जमकर जमकर तबाही मचाई है जिसके कारण कई लोगों की मरने और घायल होने की सूचना सामने आ रही है। तेज आंधी के चलते तो कई स्थानों पर बिजली के खंभे धराशाई हो गए जिससे तार टूट कर गिर गए और रातभर बिजली आपूर्ति बाधित रही।
इस दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई पेड़ गिर गए। आंधी के तेज झोंके से जगह-जगह पेड़ों के गिरने से कुछ सड़कों पर जाम की स्थिति आ गई थी और लोग परेशान थे।
हालांकि देर रात शुरू हुई इन तेज हवाओं और आंधी की वजह से लोगो को तेज उमस से खासी राहत मिली है।

