आजमगढ़: पीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना चौकी इंचार्ज को भारी पड़ा

आजमगढ़: पीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना चौकी इंचार्ज को भारी पड़ा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2018, 8:02 PM IST

आजमगढ़: भारीजीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करना भारी पड़ गया। हिन्दू युवा वाहिनी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने आरोपी चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस समय ब्रिटेन के दौरे पर थे, उस समय प्रधानमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग “बिंद्रा बाजार मन की बात नाम” से कमेंट कर रहे थे। कई लोगों का इस पर कमेंट आया, अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज ने भी इस पर कमेंट कर दिया लेकिन यह कमेंट कुछ लोगों को नागवार गुजरा। कमेंट के के वायरल होते ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने चौकी इंचार्ज की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक ने एसआई धर्मेन्द्र सिंह यादव को सोमवार को लाइन हाजिर कर दिया। एसआई ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह कमेंट पहले से चल रहा था, उनसे गलती से यह फारवर्ड हो गया।
 

Published : 
  • 24 April 2018, 8:02 PM IST

No related posts found.