आजमगढ़: वालीबॉल के रोमांचक मुकाबले में जीती असरफपुर की टीम

आजमगढ़ के हाफिजपुर स्थित एसवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय रवि भूषण सिंह स्मृति में किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी विलक्षणता का बखूबी प्रदर्शन किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2017, 2:17 PM IST

आजमगढ़: स्वर्गीय रवि भूषण सिंह स्मृति में हाफिजपुर स्थित एसवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा की बखूबी प्रदर्शन किया। यहां कई टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

 

 

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया। बालीबाल प्रतियोगिता में असरफ पुर की टीम ने ककरहटा को रोमांचक मुकाबले में हराया।

 

विजेता टीम को 15 जहार रूपये वहीं उपविजेताज को 10 हजार रूपये और मोमेंटो देकर स्वर्गीय रवि भूषण सिंह की पत्नी श्रीमती चंद्रकला सिंह ने पुरस्कृत किया। मैन आफ बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार आशीष सिंह ने विकास चौबे को देकर सम्मानित किया। 

 

स्वर्गीय रवि भूषण सिंह को ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम अंग्रेजी शिक्षा का विद्यालय खोलने के लिए जाना जाता है।

 

Published : 
  • 13 December 2017, 2:17 PM IST

No related posts found.