Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर

पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात अपराधी मोहन पासी को लखनऊ एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने हापुड़ में एक मुठभेड़ में मार गिराया। इस कुख्यात बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर

आजमगढ़: पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात अपराधी मोहन पासी को लखनऊ एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ हापुड़ के आनंद बिहार बिजली घर के पास हुई। मोहन पासी के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज थे। 

मोहन पासी गत 19 दिसंबर से आजगमढ़ से पुलिस को चकमा देकर जेल से फरार हो गया था। इस कुख्यात अपराधी की तलाश पुलिस को काफी समय से थी। 

इस कुख्यात बदमाश पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित था। बता दें कि कुछ हत्याकांड में मोहन पासी को उम्र कैद की सजा हुई थी हापुड़ में एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देशन में गठित टीम द्वारा यह कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में मारा गया। 

Exit mobile version