Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: जालसाजी से एटीम कार्ड बदलकर लाखों लूटने वाला गिरोह सरगना समेत पहुंचा जेल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत झारखंड, बिहार आदि राज्यों के लोगों के फर्जी एटीएम बनाकर लाखों रूपये लूटने वाले जालसाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: जालसाजी से एटीम कार्ड बदलकर लाखों लूटने वाला गिरोह सरगना समेत पहुंचा जेल

आजमगढ़: थाना सरायमीर पुलिस ने कई राज्यों और शहरों के लोगों के एटीम कार्ड बदलकर औऱ जालसाजी कर अब तक लाखों रूपये निकालने वाले एक अन्तर्राज्यीय जालसाज गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जालसाजों के कब्जे से 17 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गयी।

इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष सरायमीर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में आजमगढ़ के थाना दीदारगंज के तहत भादौ निवासी उदयराज गौतम, अमलेश कुमार, नवीन गौतम और जौनपुर थाना केराकत के तहत सरायबीरू निवासी संतोष कुमार सोनकर शामिल है। इन अभियुक्तों के खिलाफ आजमगढ़ में भी मुकदमें दर्ज थे।
 

Exit mobile version