Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: करंट लगने से युवक की मौत, दो लोग झुलसे, मातम में बदली शादी की खुशियां

मुबारकपुर थाने के नीबी बुजुर्ग गांव के एक मकान की टीनशेड में करंट उतरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह झुलस गये। मृतक युवक की बहिन की अगले माह शादी होने वाली थी, युवक की मौत से घर में मातम पसर गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: करंट लगने से युवक की मौत, दो लोग झुलसे, मातम में बदली शादी की खुशियां

आजमगढ़: मुबारकपुर थाने के नीबी बुजुर्ग गांव के एक मकान की टीनशेड में करंट उतरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह झुलस गये हैं। अगले माह मृतक लड़के के बहन की शादी होने वाली थी। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।

जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर थाने के नीबी बुजुर्ग गांव निवासी हरिश्चंद्र विश्वकर्मा के मकान पर विद्युत पोल से केबल खींच कर बांधा गया है। रविवार को हरिश्चंद्र के परिवार के लोग मकान के नीचे टीनशेड लगा रहे थे। इसी बीच केबल का करंट टीनशेड में उतर गया और 19 वर्षीय प्रदीप विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चंद्र टीनशीड से झुलस कर चिपक गया। प्रदीप का भाई सुजीत और चाचा राजहरन भी करेंट के चपेट में आने से झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे प्रदीप को उसके परिजन जब तक जिला अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो गई। झुलसे चाचा-भतीजे को मुबारकपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक युवक प्रदीप इंटर का छात्र था। मई माह में उसके बहन की शादी होनी तय थी। शादी की तैयारी के लिए ही मकान के बार्जा के नीचे टीनशेड लगाया जा रहा था। मृतक युवक तीन भाई और दो बहनों के बीच में चौथे नंबर का था। मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

Exit mobile version