आजमगढ़: ड्राइविंग के दौरान ईयरफोन के इस्तेमाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग

कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाने और इस दौरान कान में ईयर फोन लगाने पर भारी चिंता जताते हुए भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से जरूरी कार्यवाही की मांग की, ताकि सड़क हादसों पर लगाम लग सके। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2018, 4:55 PM IST

आजमगढ़: कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाने और इस दौरान कान में ईयर फोन लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक, यातायात आज़मगढ़ को एक ज्ञापन  दिया|

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में कम उम्र के बच्चे वाहन चला रहे हैं। उनका कहना था कि कुछ लापरवाह किस्म के अभिभावक अपने कम उम्र के बच्चों को गाडियां चलाने की अनुमति देकर अपने व बच्चों के जीवन से खिलवाड कर रहे हैं। आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में हो रहे इजाफे के मद्देनजर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी।

इस अवसर पर प्रमुख जिलाअध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू, मो. अफजल, आशीष वर्मा, प्रवीण गौड़, अरुण सिंह, मनीष कृष्ण साहिल, रामशीष विश्वकर्मा धर्मवीर, राजकिशोर सिंह, गोपाल दादा, निशीथ रंजन तिवारी, चन्दन विश्वकर्मा जौनेंद्र चौहान, गौरव चौहान आदि मौजूद रहे |
 

Published : 
  • 2 May 2018, 4:55 PM IST

No related posts found.