आजमगढ़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिये वोटों की गिनती पूरी हो गई है। इसके साथ ही चुनाव परिणाम भी सामने आ गये हैं। यहां भाजपा के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जीत हासिल की है।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करके आजमगढ़ वासियों का आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने रामपुर के लोगों का भी आभार जताया। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उपचुनाव में डबल जीत हासिल की है।
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव और भाजपा के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ में कड़ी टक्कर रही। शुरूआत में धर्मेन्द्र यादव ने काफी समय तक बढ़त बनाये रखी लेकिन अंतिम चरणों की मतगणना में दिनेश लाल यादव आगे निकल गये।
कई राउंड की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव और भाजपा के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ वोटों की गिनती के दौरान आगे-पीछे चलते रहे।