आजमगढ़: वाराणसी जोन के लिये बलिया में आयोजित तीन दिसवीय अंतर्जनपदीय बॉलीवाल, बास्केटबाल, हैंडबाल एवं योगा आदि प्रतियोगिता में आजमगढ़ पुलिस ने शानदार प्रदर्शन कर कई मुकाबलों में जीत दर्ज की।
सोमवार से बुधवार तक आयोजित यह प्रतियोगिता मुख्य आरक्षी हरिवंश सिंह व पीटीआई (कोच) आरक्षी दीनदयाल के कुशल प्रशिक्षण व देखरेख में संपन्न हुई। आजमगढ़ पुलिस बल ने फाइनल में वाराणसी को हराकर हैंडबाल व बास्केटबाल तथा बलिया को हराकर योगा व महिला बॉलीवाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंतर्जनपदीय क्रिकेट, बैंडमिन्टन, ग्रीको रोमन कुश्ती, जूडो प्रतियोगिता और 21 वीं रिवाल्वर/पिस्टल प्रतियोगिता में वाराणसी जोन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर मो. अकमल खां व प्रतिसार निरीक्षक ब्रह्मदेव समेत कई पुलिस अधिकारी व कर्माचारी उपस्थित रहे।