Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: पुरूष-महिला आरक्षी पद की सीधी भर्ती सोमवार से, जाने जरूरी निर्देश

पुरूष-महिला आरक्षी पद के लिये होने वाली दो दिवसीय भर्ती के लिये शासन ने अभ्यर्थियों के लिये कई तरह के सख्त निर्देश जारी कर दिये है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होने वाली इस परीक्षा की एक पाली में 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिये पढ़ें जरूरी निर्देश..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: पुरूष-महिला आरक्षी पद की सीधी भर्ती सोमवार से, जाने जरूरी निर्देश

आजमगढ़: पीएसी में पुरूष-महिला आरक्षी पद के लिये सोमवार और मंगलवार को जिले के 22 केंद्रों पर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रतिदिन दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा के लिये प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी है। 

दो दिवसीय ऑफलाइन परीक्षा के लिये टीसीएस को कार्यदायी संस्था का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ़ को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दो दिनों में कुल चार पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा की प्रत्येक पाली में लगभग 13 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

परीक्षा के लिये जारी निर्देशों के मुताबिक पहली पाली प्रातः 10 बजे से 12:05 बजे तक और दूसरी पाली सायं 3 बजे से 5.05 बजे तक निर्धारित की गयी है। 

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर केवल नीला एवं काला बालप्वाइंट पेन ले जाने की अनुमति होगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर ले जा सकते हैं। इसके अलावा आईडी प्रुफ के रूप में आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट एवं वोटर आइडी कार्ड की मूलप्रति साथ में लानी जरूरी होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जूते व ऊंचे हील की सैंडल पहनकर आने की भी मनाही है। इसके अलावा किसी भी तरह के गैजेट, उपकरण, कम्यूनिकेशन डिवाइस, कागज, कॉपी, किताब आदि पर भी पूरी तरह का प्रतिबंध है। 
 

Exit mobile version