आजमगढ: प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित, तेज हुआ प्रचार अभियान

नगरपालिका चुनाव के लिये प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान जोर-शोर के साथ शुरू कर दिया है। जीत के लिये हर उम्मीदवार अपनी अलग रणनीति बनाने में जुट गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2017, 1:40 PM IST

आजमगढ: नगरपालिका चुनाव के लिये उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद से प्रचार मे तेजी आ गयी है। चुनाव जीतने के लिये प्रत्याशियों ने जनता को रिझाना शुरू कर दिया है। 

सपा की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता

सपा प्रत्याशी पदमाकर लाल वर्मा ने शिवमंडप लान में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सपा के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व सर्मथकों की भीड़ जुटी। 

मंचासीन पार्टी अधिकारी 

इस मौके पर पदमाकर ने कहा कि चुनाव जीतने पर वह पार्टी व कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। पूर्व मंत्री दुर्गा यादव ने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास हुआ, वह केवल समाजवादी पार्टी द्वारा ही किया गया है। उन्होंने कहा कि सपा अपने विकास के ऐजेंडे को जारी रखेगी।

Published : 
  • 13 November 2017, 1:40 PM IST

No related posts found.