Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: यूपी पुलिस के एनकाउंटर ‘अभियान’ ने उड़ाई शातिर अपराधी की नींद, थाने जाकर किया सरेंडर

यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे एनकाउंटर अभियान अपराधियों में काफी खौफ और दहशत है। योगी सरकार के निर्देश पर राज्य में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से भयभीत एक शातिर बदमाश ने अवैध असलहे के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: यूपी पुलिस के एनकाउंटर ‘अभियान’ ने उड़ाई शातिर अपराधी की नींद, थाने जाकर किया सरेंडर

आजमगढ़: यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे एनकाउंटर अभियान से अपराधियों में काफी खौफ और दहशत है। योगी सरकार के निर्देश पर राज्य में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से भयभीत एक शातिर बदमाश ने अवैध असलहे के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। अपराधी ने पुलिस को बताया कि उसके सरेंडर करने की वजह अपराधियों के विरूद्व पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही है, जिसके डर से उसने अपराध की दुनिया छोड़ने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक अरविन्द यादव आजमगढ़ और आसपास के क्षेत्र का एक शातिर बदमाश रहा है। उसके खिलाफ कई पुलिस थानो में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। अरविन्द यादव किसी आपारधिक मामले में जेल में बेद था और कुछ दिन पहले ही सजा पूरी होने पर उसे मण्डल कारागार आजमगढ़ से रिहा कर दिया गया।

जेल से रिहा होने के बाद अरविन्द यादव को यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही और एनकांउटर का डर सताने लगा। इस भय का कारण अरविन्द के पास उसके घर में रखा हुआ एक अवैध असलहा भी था। पुलिस के खौफ से उसकी रातों की नींद गायब होने लगी।

पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने से भयभीत शातिर बदमाश अरविन्द यादव ने स्वयं को बचाने और अपराध की दुनिया को हमेशा के लिये अलविदा कहने के लिये दोबारा पुलिस की शरण में जाने का फैसला किया। वह अवैध असलहा के साथ थाना कोतवाली जा पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की घोषणा कर डाली।

अरविन्द यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपनी अन्तरआत्मा की आवाज सुनकर थाने पहुंचा। उसने कहा कि अपराध का कुछ भविष्य नहीं है, इसलिए वह भविष्य में भी एक सामान्य नागरिक का जीवन यापन करना चाहता है। उसने पुलिस से वादा किया कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार का आपराधिक कार्य नहीं करेगा। पुलिस ने उसके आत्मसमर्पण को स्वीकार कर लिया। 
 

Exit mobile version