आजमगढ़: शहर कोतवाली के मुकेरीगंज मुहल्ले में रविवार को दो मंजिला मकान के बाहर वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने भारी तबाही मचाई है। वेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी से पटाखे की गोदाम में आग लग गई। अब तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वहीं अभी भी कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आजमगढ़ शहर कोतवाली के मुकेरीगंज मुहल्ले में खिलाड़ी गुप्ता का मकान है। वह अपने मकान में किराने की दुकान चलाता है। वहीं मकान के पिछले हिस्से में पटाखा का गोदाम है। खिलाड़ी गुप्ता घर के बाहर से लोहे की सीढ़ी बनवा रहे थे। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी गोदाम तक पहुंच गयी और चंद सेकंड में पटाखा गोदाम के साथ पूरे मकान में आग लग गई।
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

