Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: डीएम से मिलने जा रहे सपा विधायक को शहर कोतवाल ने दिया धक्का, गुस्साये सपाई बैठे धरने पर

आजमगढ़ से सपा के एक वरिष्ठ विधायक के साथ शहर कोतवाल की बदसलूकी के बाद सपाईयों का गुस्सा फूट पड़ा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: डीएम से मिलने जा रहे सपा विधायक को शहर कोतवाल ने दिया धक्का, गुस्साये सपाई बैठे धरने पर

आजमगढ़: जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलने का वक्त सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने लिया था, इसके बाद सपा के वरिष्ठ नेताओं को एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 12 बजे डीएम के कार्यालय पहुंचा।

तभी सपा के विधायक और अन्य पदाधिकारियों को रोकने के दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान निजामाबाद विधायक आलमबदी गिरतेगिते बचे। आरोप है कि शहर कोतवाल ने विधायक आलमबदी को धक्का दिया।

इससे गुस्साये पार्टी के विधायक और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट के रैंप गेट पर ही धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे विधायक सपा नेता शहर कोतवाल को निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए थे।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि निर्धारित समय पर सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार की दोपहर 12 बजे मिलने के लिए उनके कार्यालय पर जा रहा था विधायक आलमबदी के पैर में कुछ तकलीफ होने के कारण सभी लोग रैंप से जा रहे थे तभी शहर कोतवाल रोकने लगे। यह बताने के बाद भी कि विधायक बुजुर्ग हैं और उन्हें सीढ़ी चढ़ने में दिक्कत है, इसके बाद भी कोतवाल ने नहीं माने और धक्कामुक्की करने लगे। उन्होंने विधायक को धक्का दे दिया जिससे वह गिरतेगिरते बचे।

धरना देने वालों में बड़ी संख्या में सपाई शामिल हैं। इनमें विधायक नफीस अहमद, संग्राम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, एमएलसी राकेश यादव गुड्डू शामिल हैं। गुस्साये सपा विधायकों ने विधानसभा सत्र में अर्धनग्न प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Exit mobile version