Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: सहायक टावर कंपनी बनाये जाने के विरोध में BSNL कर्मचारी

भारत सरकार की तरफ से सहायक टावर कंपनी बनाये जाने के विरोध में BSNL कर्मचारियों ने विरोध जताया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: सहायक टावर कंपनी बनाये जाने के विरोध में BSNL कर्मचारी

आजमगढ़: भारत सरकार द्वारा सहायक टावर कंपनी बनाये जाने के विरोध में फोरम ऑफ बीएसएनएल एक्जिक्यूटिव और नॉन एक्जिक्यूटिव यूनियन व एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अधिकारी भी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने भोजनावकाश के दौरान धरना देकर विरोध जताया।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: गर्मी से बेहाल लोगों ने बिजली कटौती की मांग के लिये सौंपा ज्ञापन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार अपनी मनमानी कर रही है जो कि गलत है। हम सभी बीएसएनएल अधिकारी व कर्मचारी सहायक टावर कंपनी बनाये जाने का विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों को संबोधित करते हुये एसएनईए जिला सचिव अवनीश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार विभाग को अलग-अलग टावर कंपनी बनाकर प्राइवेट के हाथ में देना चाहती है। जब तक सरकार इसे बंद नहीं करेगी तब तक हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा।
 

Exit mobile version