आजमगढ़: बंद क्लीनिक बन गया था अय्याशी का अड्डा, पुलिस छापेमारी में रंगरलिया मनाते मिले युवक-युवती

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बंद पड़ी एक डॉक्टर की क्लिनिक अय्याशी का मामले सामने आया है। पुलिस छापेमारी में बंद क्लिनिक में युवक-यवुती को रंगरलिया मनाते पकड़ा गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2021, 2:07 PM IST

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बंद पड़ी डॉक्टर की एक निजि क्लिनिक में अय्याशी का मामला सामने आया है। क्लिनिक में लंबे समय से युवक-युवतियों द्वारा गंदा काम किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जब क्लिनिक में छापेमारी की तो युवक व युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। युवक-युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। 

 यह मामला आजमगढ में शहर कोतवाली क्षेत्र के दलालघाट मुहल्ले का है। यहां स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर की क्लीनिक लंबे समय से बंद पड़ी है। यह क्लीनिक दलालघाट तिराहे से नदी की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित है। क्लीनिक के अंद पिछले कुछ दिनों से गलत काम होने के मामले सामने आ रहे थे। स्थानीय लोग भी इसकी शिकायत कर रहे थे।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस और कुछ लोगों द्वारा यहां छापेमारी की गई तो सभी दंग रह गये। छापेमारी के दौरान बंद पड़े क्लीनिक से एक युवक व एक युवती आपत्तिजनक हाल में मिले। मौके से एक लैपटॉप, कैमरा व मोबाइल आदि बरामद किया गया।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद युवती को छोड़ दिया जबकि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 10 June 2021, 2:07 PM IST

No related posts found.