Site icon Hindi Dynamite News

सलमान के बहनोई आयुष बनेंगे आर्मी ऑफिसर, देखें क्‍या है फिल्‍म का नाम

बॉलीवुड आयुष शर्मा अब सिल्वर स्क्रीन पर एक धांसू आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने जा रहे हैं। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी है। इससे पहले आयुष शर्मा फिल्म 'लवयात्री' में नजर आए थे, जिसमें चॉकलेटी बॉय बनकर फैंस के दिलों पर छा गए थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सलमान के बहनोई आयुष बनेंगे आर्मी ऑफिसर, देखें क्‍या है फिल्‍म का नाम

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा पर्दे पर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। उन्‍होंने फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म का नाम क्वाथा है। करण बुटानी के निर्देशन में बन रही आयुष की फिल्म पर सितंबर में काम शुरू किया जाएगा।

फिल्म निर्देशक करण ने बताया, यह एक सच्‍ची कहानी से प्रेरित है। क्वाथा शब्द मणिपुर में मौजूद एक जगह से लिया गया है। यह एक गांव है जो भारत और म्यांमार की सीमा पर मौजूद है, यह एक जवान और इस गांव के साथ उसके रिश्ते की कहानी है।

 

निर्देशक ने कहा, आयुष इस फिल्म के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं। हमारी बात पहली ही मुलाकात में बन गई थी। नॉर्थ ईस्ट पर बहुत कम ही फिल्में बनी हैं और अब वक्त आ गया है कि बाकी का भारत और पूरी दुनिया ये देखे कि यह कितना खूबसूरत है। (वार्ता)

Exit mobile version