Site icon Hindi Dynamite News

अयोध्या: शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया युवती का यौन शोषण

अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाने में तैनात सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अयोध्या: शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया युवती का यौन शोषण

अयोध्या: जनपद में खाकी को दागदार करना का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जंहा हैदरगंज थाने में तैनात सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और गर्भवती होने पर जबरदस्ती गर्भपात करा दिया। 

काफी जद्दोजहद के पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया। युवती ने दर्ज एफआईआर में बताया कि गोरखपुर निवासी सिपाही अनिल चौहान काफी समय पहले एक विवादित मामले की जांच करने आया था। इस दौरान वह युवती के संपर्क में आया। 

अविवाहित बताकर सिपाही ने युवती से शादी करने का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाए। इस बीच वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करवा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाद में युवती को पता चला कि सिपाही पहला से ही विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं। युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने से लेकर उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि सिपाही के खिलाफ केस दर्ज करके युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। पीड़िता के बयान होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। 

Exit mobile version