Site icon Hindi Dynamite News

विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली, कई स्कूलों और छात्रों ने लिया भाग

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखायी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली, कई स्कूलों और छात्रों ने लिया भाग

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखायी।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, संजौली में पोर्टमोर के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शिमला पब्लिक स्कूल के छात्रों तथा शिमला नगर निगम के स्वयंसेवकों ने इस रैली में हिस्सा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने आधिकारिक आवास से जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखायी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए तमाम कदम उठाए हैं।

सुक्खू ने कहा कि ‘सिंगल यूज’ प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है।

उन्होंने कहा कि देवभूमि के रूप में पहचान रखने वाले हिमाचल प्रदेश का लक्ष्य जागरुकता अभियान के माध्यम से युवाओं में पर्यावरण के प्रति प्रेम तथा जागरुकता पैदा करना है।

बयान के अनुसार, रैली में साइकिल चालक भी भाग ले रहे हैं।

पर्यावरण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘ग्रीन बजट’ पेश किया है जिसमें पर्यावरण संरक्षण और इसकी निरंतरता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपाय शामिल किए गए हैं।

Exit mobile version