Site icon Hindi Dynamite News

Avalanche In Kashmir: गुलमर्ग में हिमस्खलन, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बुधवार को भीषण हिमस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आने से कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Avalanche In Kashmir: गुलमर्ग में हिमस्खलन, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बुधवार को भीषण हिमस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आने से कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुलमर्ग के हापथ खुद में अफरवात पहाड़ियों के पास हिमस्खलन के बाद से कई पर्यटक लापता हैं।उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

कुछ स्कीयर के बर्फपुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “बारामूला पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। कुछ स्कीयर के फंसे होने की रिपोर्ट की पुष्टि की जा रही है।

”कश्मीर में सोमवार को सीजन का सबसे भारी हिमपात हुआ। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को बारामूला, बांदीपोरा, गांदेरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, पुंछ और रियासी में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी। (वार्ता)

Exit mobile version