Site icon Hindi Dynamite News

Automobile: डार्क एडिशन में आ रहीं Tata Nexon और Altroz, जानिये क्या होगी कीमत और खासियत

देश की कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही Tata Nexon और Altroz का डार्क एडिशन पेश करने वाली है। अगर आप भी ये कार लेने की सोच रहे हैं, तो जानिए क्या होगी इन कार की खासियत डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Automobile: डार्क एडिशन में आ रहीं Tata Nexon और Altroz, जानिये क्या होगी कीमत और खासियत

नई दिल्लीः टाटा की नेक्सन डार्क एडिशन और टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन 7 जुलाई तक मार्केट में आ सकती है। ये मॉडल्स डीलरशिप पर भी पहुंचने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें, तो डीलर्स ने इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। जानिए इन मॉडल्स की कीमत से लेकर खासियत तक के बारे में।

टाटा नेक्सॉन डार्क एडिशन 
इस कार में फ्रंट ग्रिल, लोअर बंपर और फॉग लैंप हाउसिंग पर ब्लैक फिनिश मिलेगा। ये गाड़ी आपको स्पोर्टी लुक में मिल सकती है। नेक्सॉन डार्क एडिशन में ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लेदर सीट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पावर्ड सनरूफ और मल्टी-ड्राइव मोड दिये गए हैं।  डार्क एडिशन के टॉप-एंड ट्रिम्स पर आधारित होने की संभावना है और स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास अधिक होने की उम्मीद है। 

टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन
इस गाड़ी की डार्क एडिशन में ब्लैक आउट ग्रिल और निचला बम्पर है। इस गाड़ी में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वियरेबल की, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स शामिल होंगे। 

Exit mobile version