Automobile: ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी , जानें कैसा है इसका फीचर्स

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने मंगलवार को अपनी नयी इलेक्ट्रिक गाड़ी ओएसएम स्ट्रीम सिटी पेश की। इसकी शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2023, 4:53 PM IST

नयी दिल्ली: ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने मंगलवार को अपनी नयी इलेक्ट्रिक गाड़ी ओएसएम स्ट्रीम सिटी पेश की। इसकी शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि ओएसएम स्ट्रीम सिटी दो संस्करणों में आती है - स्ट्रीम सिटी एटीआर (शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये) और स्ट्रीम सिटी 8.5 (शोरूम कीमत 3.01 लाख रुपये)।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) के संस्थापक और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि कंपनी ने कार्गो वाहनों के साथ शुरुआत की थी, और इस पेशकश के साथ यात्री वाहन खंड में स्थिति मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता को पांच गुना बढ़ाया है और 2023-24 में 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बेचने की योजना है।

Published : 
  • 20 June 2023, 4:53 PM IST