Automobile: Maruti की इन दो कारों के लिए लाइन लगे लाखों लोग, हो रही ताबड़तोड़ बुकिंग

मारूती की इन दोनों SUVs के लिए अब तक एक लाख से ज्यादा बुकिंग की चुकी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2022, 5:44 PM IST

नई दिल्ली:  Maruti Suzuki की ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) और नई ब्रेजा (New Brezza) की खरीद को लेकर लोगों में होड़ मची हुई है।  

बता दें कि Maruti Suzuki हाल ही में Grand Vitara को लॉन्च किया और उससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा (New Brezza) को मार्केट में उतारा था। दोनों गाड़ियों के लिए लोग ऑनलाइन बुकिंग कर रहे है।

लोगों को Maruti Suzuki की दोनों ही SUVs खूब पसंद आ रही हैं। Grand Vitara और New Brezza दोनों SUVs के लिए अब तक ऑनलाइन एक लाख से ज्यादा बुकिंग की चुकी है। 

Grand Vitara के लिए 26,000 से अधिक यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। वहीं New Brezza के लिए अब तक 75,000 से अधिक लोगों ने बुकिंग की है। 

बता दें कि, Grand Vitara की बुकिंग 11 जुलाई से शुरु हुई थी। वहीं New Brezza के लिए बुकिंग 21 जून से शुरू हुई थी। अब हर रोज दोनों ही SUVs की जमकर बुकिंग हो रही है।

Published : 
  • 10 August 2022, 5:44 PM IST