Automobile: मारुति सुजुकी ने मार्केट में लॉन्च किया ब्रेजा का सीएनजी एडिशन, जानें फीचर्स बारे में

मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी संस्करण पेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये से 12.05 लाख रुपये तक है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2023, 5:04 PM IST

नयी दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी संस्करण पेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये से 12.05 लाख रुपये तक है।

कंपनी ने बयान में कहा कि ब्रेजा एस-सीएनजी एक किलोग्राम सीएनजी में 25.51 किमी. दौड़ सकती है।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन व बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बताया, “हमें विश्वास है कि एक बार फिर ब्रेजा एस-सीएनजी संस्करण के साथ इस श्रेणी में हलचल बढ़ा देगी।”

उन्होंने कहा कि कंपनी के एस-सीएनजी मॉडल का कुल बिक्री में 24 प्रतिशत हिस्सा है।

श्रीवास्तव ने कहा, “अर्टिगा और वैगनआर जैसे मॉडलों के लिए सीएनजी की बिक्री कुल मॉडल बिक्री का क्रमशः 57 प्रतिशत और 41 प्रतिशत है।”

Published : 
  • 18 March 2023, 5:04 PM IST