Site icon Hindi Dynamite News

Automobile: हीरो मोटोकॉर्प को जानिये हार्ले-डेविडसन एक्स440 की कितनी मिली बुकिंग

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को कहा कि उसे अभी तक हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए कुल 25,597 बुकिंग मिली हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Automobile: हीरो मोटोकॉर्प को जानिये हार्ले-डेविडसन एक्स440 की कितनी मिली बुकिंग

नयी दिल्ली:  देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को कहा कि उसे अभी तक हार्ले-डेविडसन एक्स440 के लिए कुल 25,597 बुकिंग मिली हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने एक बयान में कहा कि चार जुलाई को शुरू हुई बुकिंग अब बंद कर दी गई है और दोबारा बुकिंग शुरू होने की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, ''इस खंड में हीरो मोटोकॉर्प के प्रवेश पर ग्राहकों का भरोसा देखकर बेहद खुशी है। इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि हमारी ज्यादातर बुकिंग शीर्ष मॉडल से आ रही हैं। इससे साफ पता चलता है कि सही ब्रांड और सही मॉडल के लिए ग्राहक अधिक भुगतान करने को तैयार हैं।''

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह सितंबर 2023 में हार्ले-डेविडसन एक्स440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहक को बाइक सौंपी जाएगी।

Exit mobile version