Site icon Hindi Dynamite News

Automobile: इस साल Mercedes Benz बिक्री को लेकर बड़ी उम्मीद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज चालू वर्ष में अपनी कुल बिक्री का 20 प्रतिशत पुरानी कारों से होने की उम्मीद कर रही है। हालांकि, पुराने वाहन जुटाना अभी भी एक चुनौती बनी हुई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Automobile: इस साल Mercedes Benz बिक्री को लेकर बड़ी उम्मीद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज चालू वर्ष में अपनी कुल बिक्री का 20 प्रतिशत पुरानी कारों से होने की उम्मीद कर रही है। हालांकि, पुराने वाहन जुटाना अभी भी एक चुनौती बनी हुई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी की शाखा मर्सिडीज बेंज इंडिया ने पिछले साल करीब 3,000 पुरानी कारें बेची थीं और ऐसे वाहनों की भारी मांग देखी जा रही है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, “कुल कारों में अभी भी 18 से 20 प्रतिशत बिक्री पुरानी कारों से आएगी। इसलिए, पिछले वर्ष अगर हमने 16,000 नई कारें बेचीं तो 3,000 कारें पुरानी होंगी।”

अय्यर कंपनी की पुरानी कारों की बिक्री से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

कंपनी अपनी पुरानी कारों को ‘मर्सिडीज बेंज सर्टीफाइड’ नाम से बेचती है।

Exit mobile version