Site icon Hindi Dynamite News

Auto Mobile: त्योहारी सीजन में बढ़ी सुजुकी मोटरसाइकिल की सेल, 14.4 फीसदी इजाफे के साथ बेचीं 1,00,507 यूनिट

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कुल बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत बढ़कर 1,00,507 इकाई रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Auto Mobile: त्योहारी सीजन में बढ़ी सुजुकी मोटरसाइकिल की सेल, 14.4 फीसदी इजाफे के साथ बेचीं 1,00,507 यूनिट

नयी दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कुल बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत बढ़कर 1,00,507 इकाई रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पिछले महीने 84,302 इकाइयों के साथ सबसे अधिक घरेलू बिक्री दर्ज की गई, जबकि वैश्विक स्तर पर 16,205 इकाइयों का निर्यात किया गया।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन एवं ऑफ्टर सेल्स) देवाशीष हांडा ने कहा कि अक्टूबर में निरंतर वृद्धि कंपनी के प्रति दोपहिया वाहन खरीदारों के विश्वास का प्रमाण है।

Exit mobile version