Site icon Hindi Dynamite News

Auto Mobile: त्योहारी सीजन में बढ़ी हुंदै की सेल, 18 फीसदी इजाफे के साथ बेचीं 68,728यूनिट

हुंदै मोटर इंडिया की अक्टूबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 68,728 रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Auto Mobile: त्योहारी सीजन में बढ़ी हुंदै की सेल, 18 फीसदी इजाफे के साथ बेचीं 68,728यूनिट

नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया की अक्टूबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 68,728 रही।

दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 58,006 इकाई थी।

हुंदै मोटर इंडिया अक्टूबर में घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55,128 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 48,001 इकाई थी।

इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 13,600 इकाई रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ आपूर्ति की स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है और हमारा नेटवर्क ग्राहकों को उनकी पसंदीदा हुंदै कार की डिलीवरी से खुश करने के लिए तैयार है।’’

Exit mobile version