एडीलेड: साउथ आस्ट्रेलिया के जैक फ्रेसर मैकगुर्क ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ते हुए तस्मानिया के खिलाफ वनडे मैच में महज 29 गेंद में तिहरा अंक छुआ ।
उन्होंने आठवें ओवर में शतक पूरा कर दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंद में शतक जमाया था।
आस्ट्रेलिया के 21 वर्ष के बल्लेबाज ने 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अगला पचासा सिर्फ 11 गेंद में पूरा किया । उन्होंने एक ओवर में ही 32 रन निकाल दिये । वह आखिर में 38 गेंद में 125 रन बनाकर आउट हुए जिसमें दस चौके और 13 छक्के शामिल थे ।