अहमदाबाद:ऑस्ट्रेलिया का डीकिन विश्वविद्यालय पहला विदेशी विश्वविद्यालय है जिसे भारत में परिसर स्थापित करने की मंजूरी दी गई है। इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (आईएफएससीए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने डीकिन विश्वविद्यालय को गुजरात के जीआईएफटी सिटी में अपना परिसर स्थापित करने की अनुमति दे दी है।
इस अनुमति के साथ डीकिन पहला विदेशी विश्वविद्यालय होगा जो भारत में अपना परिसर स्थापित करेगा। आईएफएससीए के अध्यक्ष इंजेती श्रीनिवास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने डीकिन विश्वविद्याीलय को जीआईएफटी सिटी में परिसर स्थापित करने की अनुमति दे दी है।’’
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस आठ मार्च को गांधीनगर में आयोजित एक समारोह में इस बारे में आधिकारिक ऐलान करेंगे।

