औरैया: भारी बारिश ने बढ़ाये सब्जियों के भाव, महंगाई ने पकड़ी तेज रफ्तार

बीते कई दिनों से हो रही बरसात ने बाजार में महगांई को भी बढ़ा दिया है। बारिश के कारण सब्जियों के नष्ट होने से मंडियों में सब्जियों का अकाल सा छा गया है, जिस कारण सब्जी विक्रता बची-खुची सब्जियों के भी मुंहमांगे दाम मांग रहे है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2018, 12:47 PM IST

औरैया: जनपद में पिछले कई दिनों से जारी लगातार बारिश के कारण जान-माल का भारी नुकसान तो हुआ ही है, इसके अलावा बारिश के कारण अब बाजार पर भी इसका सीधा असर देखा जा रहा है। बारिश के कारण किसानी-खेती भी खराब हो गयी, जिस कारण ताजी और हर सब्जियां बाजार से गायब है। मंडियों में सब्जियों का भारी अकाल हो गया है और लोग सब्जियों के तरसने लगे है।

बाजार और मंडियों में अगर कोई सब्जी है भी तो वह काफी महंगी बेची जा रही है। लोग सब्जी के लिये भारी कीमत चुकी रहे है। सब्जी विक्रेता भी खुद बढ़ी कीमतों पर सब्जी बेचने को मजबूर है। बारिश के कारण उन्हें सब्जी की बर्बादी के रूप में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 

सब्जियों की महंगाई ने रसोई का बजट ही गड़बड़ा दिया है। भारी बारिश के कारण बीते 1 सप्ताह से जनपद में सब्जी का उत्पादन नष्ट हो गया है। कुछ हरी सब्जियां बारिश के चलते बदबू मारने लगी है, तो कई तरह की सब्जियों में कीड़े पड़ गए। इनमें पालक, मूली, गोभी, बंद गोभी प्रमुख बताई जा रही है। बरसात के कारण सब्जी के बढ़े दामों ने गृहणियों का बजट पूरी तरह बिगाड़ कर रख दिया है।

लोग अब बरसात से निजात पाना चाहते है ताकि जान-माल के नुकसान के अलावा बढ़ती मंहगाई पर भी रोक लग सके।  

Published : 
  • 7 August 2018, 12:47 PM IST

No related posts found.