Site icon Hindi Dynamite News

औरेया: तहसील दिवस पर जिलाधिकारी व एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

यूपी के औरेया में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिम्मेदारों को जन समस्या निपटाने के निर्देश दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
औरेया: तहसील दिवस पर जिलाधिकारी व एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

औरैया: सदर के तहसील दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणी त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जनता की जो भी समस्याएं व शिकायतें हैं, संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा के अंतर्गत उसका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे “अभियान एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण”के तहत तहसील दिवस में आए फरियादियों को अभियान के तहत पौधे वितरित किए गए।

Exit mobile version