Site icon Hindi Dynamite News

यूपी का हाल: वैक्सीन लगाने पहुंची मेडिकल टीम पर ग्रामीणों का लाठी-डंडों से हमला, जान के पड़े लाले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोरोना वेक्सीनेशन के लिये एक गांव में पहुंची मेडिकल टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी का हाल: वैक्सीन लगाने पहुंची मेडिकल टीम पर ग्रामीणों का लाठी-डंडों से हमला, जान के पड़े लाले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये गांव में गई एक मेडिकल टीम पर ग्रामीणों मे हमला बोल दिया। वैक्सीनेशन टीम पर ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किया गया और टीम को गांव के बाहर खदेड़ दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य टीम के सदस्यों को जान के लाले पड़ गये। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। इसके अलावा प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही है।

हैरान करने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की है। औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के कादलपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी। बताया जाता है कि टीम को देखकर ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने वैक्सीनेशल के लिये गई टीम का लाठी डंडों और गाली गलौच से स्वागत किया।

जानकारी के मुताबिक कादलपुर गांव के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने हाथों में लाठी डंडे लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला बोला। हाथों में लाठी-डंडे लिये ग्रामीणों ने गाली गलौच करते हुए टीम को गांव से बाहर खदेड़ दिया। हालांकि इस दौरान टीम जैसे-तैसे वहां से भाग निकलने और जान बचाने में सफल हो गई। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

ग्रामीणों को कोरोना से बचाने के लिए गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम पर हमले की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। टीम के साथ हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर रमेश यादव ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मामले की जांच और हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा। प्रशासन ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version