Site icon Hindi Dynamite News

स्टालिन परिवार पर कथित टिप्पणी वाला ऑडियो क्लिप ‘फर्जी’ होने का दावा, जानिये पूरा अपडेट

तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल थिगा राजन ने शनिवार को उस ऑडियो क्लिप को ‘फर्जी’ बताते हुए खारिज कर दिया, जिसमें उनके द्वारा स्टालिन परिवार पर कथित रूप से कुछ टिप्पणी करने का दावा किया गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्टालिन परिवार पर कथित टिप्पणी वाला ऑडियो क्लिप ‘फर्जी’ होने का दावा, जानिये पूरा अपडेट

चेन्नई: तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल थिगा राजन ने शनिवार को उस ऑडियो क्लिप को ‘फर्जी’ बताते हुए खारिज कर दिया, जिसमें उनके द्वारा स्टालिन परिवार पर कथित रूप से कुछ टिप्पणी करने का दावा किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि राजन ने द्रमुक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि और दामाद सबरीसन की संपत्ति के बारे में कुछ 'खुलासा' किया।

ट्विटर पर शेयर किए गए दो पन्नों के बयान में राजन ने ऑडियो क्लिप को 'दुर्भावनापूर्ण और फर्जी' बताया और जोर देकर कहा कि कोई भी तकनीक की मदद से ऐसा क्लिप तैयार कर सकता है।

राजन ने कहा, 'कृपया ध्यान दें कि कथित क्लिप का सार्वजनिक रूप से उपलब्ध तकनीकी विश्लेषण स्पष्ट रूप से दिखाता है कि यह प्रामाणिक नहीं है।'

 

Exit mobile version