Site icon Hindi Dynamite News

अतुल ऑटो ईवी क्षेत्र में उतरी, दो इलेक्ट्रिक तिपहिया पेश किए

तिपहिया वाहन कंपनी अतुल ऑटो ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में उतर गई है। कंपनी ने बुधवार को वाहन प्रदर्शनी-2023 में दो इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश किए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अतुल ऑटो ईवी क्षेत्र में उतरी, दो इलेक्ट्रिक तिपहिया पेश किए

ग्रेटर नोएडा: तिपहिया वाहन कंपनी अतुल ऑटो ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में उतर गई है। कंपनी ने बुधवार को वाहन प्रदर्शनी-2023 में दो इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश किए।

अतुल ऑटो की अनुषंगी अतुल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एजीपीएल) ने एक यात्री वाहन मोबिली और एक कार्गो संस्करण ‘एनर्जी’ उतारा है।

बयान में कहा गया है कि दोनों वाहनों के विनिर्माण में उद्योग की प्रमुख प्रौद्योगिकी टेलीमैटिक्स और बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस) का इस्तेमाल किया गया है।

कंपनी ने हालांकि दोनों वाहनों की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

अतुल ऑटो के निदेशक विजय केडिया ने कहा, ‘‘नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ हमारा लक्ष्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनने का है। हमारी उन्नत प्रक्रिया और ढांचा हमारे कारोबार की रीढ़ है, जो हमें विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार करने में सशक्त करते हैं।’

Exit mobile version