Attack on IAS: यूपी में हुआ बिहार की महिला आईएएस पर जानलेवा हमला, जानिये क्या है पूरा मामला

बिहार कैडर के एक महिला आईएएस अफसर पर उत्तर प्रदेश में जानलेवा हमला किया गया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, क्यों और किसने किया ये हमला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2020, 11:23 AM IST

मुजफ्फरनगर: बिहार की राजधानी पटना में बतौर संयुक्त सचिव पद पर तैनात महिला आईएएस अफसर पर यूपी में जानलेवा हमला किया गया। अधिकारी पर यह हमला उनके पति द्वारा किया गया। महिला द्वारा दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने उनके आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक बिहार कैडर की आइएएस अधिकारी और पटना में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात शैलजा शर्मा तीन दिन पूर्व अपने पिता के घर मुजफ्फरनगर आई। बताया जाता है कि शनिवार देर शाम को नई मंडी कोतवाली निवासी शैलजा शर्मा पर उनके दिल्ली के मुखर्जीनगर निवासी पति राजीव नयन ने जानलेवा हमला किया। राजीव नयन गुरुग्राम के रीजनल लेबर कमिश्नर के पद पर तैनात हैं।

शैलजा के मुताबिक राजीव के किसी युवती से अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच पिछले दो-तीन सालों से विवाद भी चल रहा है।

आरोप है कि राजीव ने यहां गाली गलौज करते हुए उनके घर का जबरन दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा न खोलने पर राजीव दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और शैलजा के साथ मारपीट की। आरोपी राजीव ने शैलजा का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। शैलजा के पिता व अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी।

जानलेवा हमले और मारपीट के बाद शैलजा ने पुलिस को घटना की सूचना दी। शैलजा शर्मा की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने आरोपी राजीव को हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर राजीव को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के मुताबिक कोर्ट में पेश करने के बाद राजीव को जेल भेज दिया गया है। 
 

Published : 
  • 3 August 2020, 11:23 AM IST

No related posts found.