सना: यमन की राजधानी सना में स्थित एक जेल पर हवाई हमले हुआ जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खबरों के मुताबिक हौती विद्रोहियों द्वारा जेल के रूप में इस्तमाल किए जा रहे एक सैन्य बैरक पर मंगलवार की शाम को बमबारी की गई। जेल अधिकारी के मुताबिक इस जेल में 180 कैदी रह रहे थे लेकिन इस हमले में उनमें से दर्जन ही बच पाए हैं।