Crime in UP: प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे अपर जिला जज पर हमला, कार से टक्कर मारकर हत्या का प्रयास, जानिये पूरा मामला

ऑटो से टक्कर मारकर धनबाद के जज की मौत या कथित हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मिलता-जुलता मामला सामने आया है। कौशाम्बी में एक जिला जज पर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2021, 12:13 PM IST

कौशाम्बी: ऑटो की टक्कर से धनबाद के अडिशनल डिस्ट्रीक्ट एवं सेशन जज उत्तम आनंद की कथित हत्या का मामला अभी सुझा भी न था कि उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का एक गंभीर मामला सामने आया है। प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे अपर जिला जज पर कुछ बदमाशों द्वारा कौशाम्बी में हमला किये जाने का गंभीर मामला सामने आया है। कार से टक्कर मारकर जज पर हमले की कोशिश की गई और उसके बाद लूट का प्रयास भी किया गया। हालांकि बदमाश अपने इरादों में सफल नहीं हो सके लेकिन जज का गनर घायल हो गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त। जज ने थाने पहुंचकर हत्या के प्रयास की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर में तैनात जिला सत्र न्यायाधीश (स्पेशल जज पॉक्सो) मोहम्मद अहमद खां न्यायिक कार्य के लिए प्रयागराज गये हुए थे। गुरुवार की देर शाम वह कार्य खत्म करने के बाद फतेहपुर लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही वह कौशाम्बी के कोखराज के चाकवन चौराहे पर पंहुचे, वहां इनोवा सवार कुछ बदमाशों ने उन पर हमले का प्रयास किया।

बताया जाता है कि बदमाशों ने ओवरटेक कर जज की कार में जोरदार टक्कर मारी और इसके बाद लूट का प्रयास किया। जज के सुरक्षा गार्ड और चालक ने बड़ी सर्तकता के साथ बदमाशों के इस हमले को विफल कर दिया। लेकिन कार में तेज टक्कर लगने से जज का गनर चोटिल हो गया है जबकि एडीजे की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हमला विफल होने पर आरोपी बदमाश मौके से भाग निकले।

इस हमले और लूट के प्रयास के बाद अपर जिला जज मोहम्मद अहमद खां ने कोखराज थाने पहुंचकर हत्या के प्रयास की तहरीर दी है। जज ने इसे साजिश का मामला करार दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली इनोवा कार को बरामद कर उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। मामले में पूछताछ और जांच जारी है।  

Published : 
  • 30 July 2021, 12:13 PM IST

No related posts found.