मुंबई में इस पार्टी के नेता सुल्ताना खान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

भाजपा की अल्पसंख्यक महिला प्रदेश अध्यक्ष सुल्ताना खान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरा मामला

सुल्ताना खान पर धारदार हथियार से हमला
सुल्ताना खान पर धारदार हथियार से हमला


मुंबई: भाजपा की अल्पसंख्यक महिला प्रदेश अध्यक्ष सुल्ताना खान पर रविवार रात 11 बजे कुछ बाइक सवार अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से किया गया है। इस हमले में सुल्ताना खान गंभीर रूप घायल हो गई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सुल्ताना खान पर हुआ ये हमला जानलेवा है। 

सुल्ताना खान पर ये हमला उस वक्त हुआ, जब वो अपने पति के साथ किसी डॉक्टर से मिलने जा रही थी। तभी 11 के बजे आसपास मीरा रोड इलाके में दो बाइक सवार कार के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी और नेता के पति के साथ गाली गलौज करते हुए सुल्ताना समीर खान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। 

घायल सुल्ताना के पति ने बताया कि हमले के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। हमलावरों के भागने के बाद उन्होंने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस की मदद से घायल बीजेपी नेता सुल्तान खान को इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद नेता सुल्तान खान काफी डर गई हैं, और स्टेटमेंट देने की हालत में नही हैं। घायल सुल्तान खान के पति ने बताया कि वो आज पुलिस को अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाएंगी। पुलिस का कहना है की रिकॉर्ड कराने के बाद वो आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की करेंगे।

वहीं अस्पताल के डॉक्टर राम लखन यादव का कहना कि घायल सुल्ताना के हाथ पर दो ज़ख्म थे जिसपर 3 स्टिच लगाए गए हैं। 










संबंधित समाचार