Mumbai: पूर्व CM देवेन्द्र फडणवीस का मौजूदा सरकार पर तीखा हमला, उद्धव ठाकरे के लिये कहे ये कड़वे बोल

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सरकार पर तीखा हमला करते हुए उद्धव ठाकरे पर भी जोरदार निशाना साधा। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, क्या बोले देवेन्द्र फडणवीस



मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों को धमकी देने के अलावा और कुछ काम नहीं कर रही है, ऐसे में उद्धव ठाकरे को चुल्लू भर पानी मे डूब जाना चाहिए।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता देवेन्द्र फंडवीस ने यह भी कहा कि उद्धव सरकार ने अर्नब गोस्वामी और कंगना रनौत पर बदले की कारवाई की। उन्होंने कहा राज्य की उद्धव सरकार 1 साल तक सिर्फ लोगो को धमकियाँ ही देती आ रही है। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra: सियासी हलचल की अटकलों के बीच बोले NCP नेता शरद पवार- उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चलती रहेगी सरकार

महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सरकार के एक साल पूरे हो चुके है। लेकिन अभी तक जनता और राज्य के विकास को लेकर सरकार का कोई जनरिया सामने नहीं आया। महाराष्ट्र राज्य उद्धव सरकार के कारण अभ 15 साल पीछे चला गया है। 

फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के खिलाफ जो भी  सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना करते हैं, सरकार उन्हें तुरंत  जेल में भेज देती है या उन पर सख्ती से कार्यवाही करती है। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे फेसबुक पर आये LIVE, कहा- इस्तीफा देने को तैयार, लेकिन MLA सामने आएं

देवेंद्र फंडणवीस यही नही रुके, उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले को कंगना की जीत और सरकार की हार बताई। साथ ही अर्नब गोस्वमी पर हुए कार्यवाही को बदले की कार्यवाही बताई। उन्होंने कहा कि उद्धव और उनकी सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए।
 










संबंधित समाचार