अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दायर दी

माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में मंगलवार को यहां की एक अदालत में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दायर की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2023, 10:22 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में मंगलवार को यहां की एक अदालत में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दायर की।

जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दायर की।

उन्होंने बताया कि गत 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में आयशा नूरी भी आरोपी है। अदालत आयशा नूरी की अर्जी पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

अग्रहरि ने बताया कि अदालत ने धूमनगंज थाना को सुनवाई की तारीख पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Published : 
  • 12 April 2023, 10:22 AM IST

No related posts found.